PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-चाकूबाजी की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मैरिज गार्डन के सामने झगड़े के बाद एक युवक को चाकू मारकर भागे थे। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने दोनों को पकड़ा।
बता दे कि 15 नवंबर को हल्का क्षेत्र के भगवानगढ़ मैरिज गार्डन के सामने गंगाना रोड पर शादी समारोह के दौरान पटाखे छोड़ने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान नदीम सोलंकी के साथ आदिल, कासिम और साहिल ने मारपीट कर चाकूबाजी की। नदीम गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने आदिल पुत्र साकिर हुसैन पठान निवासी भिश्तियों की गली जवाहर खान पुलिस थाना सदर बाजार जोधपुर और कासिम पुत्र मोहम्मद आजम निवासी ऊपरला बास छोटा ताजिया चौक गुलजारपुर पुलिस थाना सदर बाजार को गिरफ्तार किया है।