PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-पटाखे जलाने की बात को लेकर शनिवार रात को स्टेशन रोड पर 2 होटल के कर्मचारी आपस में उलझ गए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसके उपचार के बाद घायल ने उदयमंदिर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। युवक के साथ हुई मारपीट का होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
उदयमंदिर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालेसर जवाहर नगर निवासी हॉल स्टेशन रोड होटल निवासी रावल सिंह भाटी (22) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह एक होटल का कर्मचारी है। शनिवार शाम को चंदा किचन के बाहर पटाखे चलाने की बात को लेकर पास की होटल में काम करने वाले आदिल सहित कुछ युवकों ने झगड़ना शुरू कर दिया। विवाद करते करते सभी हाथापाई पर उतारु हो गए। इस दौरान आदिल ने उसके सिर पर चाकू से वार कर दिया और वह घायल हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संदिग्धों की तलाश कर रही है।