PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के उम्मेद सागर रोड पर रविवार रात चलती कार में अचानक आग लग गई। कुछ देर में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। इस दौरान कार ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सूचना पर राजीव गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। आग लगने का कारण इंजन में शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार- पाल निवासी यश सोनी सोमवार रात को अपनी कार से बड़ली स्थित अपनी ज्वेलरी शॉप पर जा रहे थे। इस दौरान उम्मेद सागर के पास उनकी कार में अचानक धूआ उठने लगा। कुछ देर में पूरी कार में आग लग गई। कार मालिक ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी थी लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग पूरी कार में फैल गई थी। इस हादसे में कार मालिक को काई चोट नहीं आई है।