PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बालेसर थाने के तहत जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर देर रात 38 मील के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि देर रात कंटेनर और बोलेरो कैंपर में जोरदार भिड़ंत हुई। इसमें बोलेरो कैंपर में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल है। दोनों मृतक जैसलमेर के एका गांव निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और घायल को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद दोनों गाड़ियों को मौके से हटाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्यास बुझाने नहर में उतरे दो लोगों की गिरने से मौत
वहीं दूसरी तरफ जोधपुर के लोहावट थानातंर्गत राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में पानी पीते समय पैर फिसलने से अलग-अलग हुए हादसों में दो जनों की मौत हो गई। सूचना पर लोहावट पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोहावट पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक शैतानाराम पंवार ने बताया कि देवीसिंह पुत्र नाथुसिंह निवासी रामदेवनगर भेड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसका भाई रावलसिंह (45) घर से सोमवार अलसुबह 4.30 बजे मोटरसाइकिल लेकर चामू के लिए निकला।
नहर के साइड में चलते समय हीराफुला पुलिया पहुंचकर बाइक को साईड में छोड़ कर पानी पीने के लिए नहर में उतरते समय पैर फिसलने से नहर में गिर गया। दूसरे हादसे में पानी पीने के दौरान नहर में पैर फिसलने से डूबे युवक का शव दूसरे दिन मिला। पुलिस के अनुसार दीपाराम पुत्र चेतनराम मेघवाल निवासी बाबूसिंहनगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 21 सितम्बर को उसका भाई सुगनाराम (18) घर से किसी काम से पीलवा की तरफ गया था। दोपहर में करीब 2.30 बजे प्यास लगने से नहर में पानी पीने उतरा। उस समय पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया।