PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल शुक्रवार को दो साल की रेप पीड़िता का स्वास्थ्य जानने के लिए उम्मेद हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. अफजल हाकिम और अन्य डॉक्टरों के साथ मासूम से मिलकर उसके परिजनों से बातचीत की। इलाज को लेकर डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मासूम के परिजनों को उसकी सेहत को लेकर विश्वास दिलाया। उसकी पढ़ाई, सुरक्षा व सहायता का भी विश्वास दिलाया। इस संबंध में उन्होंने मौके से ही जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग व अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
इस दौरान कलेक्टर ने उम्मेद हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए अधिकारियों से चर्चा की। उनके साथ एसडीएम पंकज कुमार, स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रिजवाना, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक बी एल सारस्वत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।