PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-पैसेंजर बस ने ब्रेक फेल होने पर आगे चल रही एक कार और ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी मशीन से टकराकर रुक गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में ऑटो में सवार दो महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। घटना जोधपुर के चौपासनी रोड पर जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर के सामने रविवार शाम का है।
थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया- हादसे को लेकर कार मालिक रातानाड़ा सुभाष चौक निवासी रोहित चौधरी ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसके साथ अन्य वाहन चालकों की रिपोर्ट को भी शामिल किया गया है। सूचना पर देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पहले ही ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक तरफ करवाकर यातायात शुरू करवाया।