PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में स्कूल के बच्चों और एनसीसी कैडेट्स से भरी बस और ऑटो टिपर (कचरे वाली गाड़ी) के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कचरे वाली गाड़ी पलट गई। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना 26 जनवरी को सुबह 12 बजे की है। जोधपुर के मंडोर इलाके में द उम्मेद स्कूल के बच्चों को लेकर बस निम्बा निंबड़ी इलाके से निकल रही थी। इसी दौरान मोड़ पर नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी निकल रही थी। कचरा उठाने वाली गाड़ी के मोड़ पर अचानक स्कूल बस के सामने आने से टक्कर हो गई।रोने लगे बच्चे
टक्कर के बाद ऑटो टिपर पलट गया। इधर हादसे के बाद बस में सवार स्कूली बच्चे रोने लगे। घटना के बाद आस पास के लोगों ने बच्चों को संभाला। बस में 7 स्कूली बच्चे ओर NCC कैडेट भी थे। हादसे में स्कूली बस के ड्राइवर को भी पांव में चोट आई। इधर रोते हुए बच्चों को पास की दुकान में बिठाया गया। बच्चों के परिजनों को सूचित किया गया। इसके बाद दूसरी गाड़ी से घर भिजवाया गया।

