PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-वेस्ट जिले की बासनी थाना पुलिस ने बुजुर्ग को क्लब की मेंबरशिप देने के नाम पर 42 लाख की ठगी का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 लाख रुपए नगद भी बरामद किए गए।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए DCP वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि जोधपुर के पत्रकार कॉलोनी न्यू पावर हाउस रोड के रहने वाले ललित बोडा ने 10 जनवरी को साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि उसे क्लब की मेंबरशिप देने के नाम पर आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए उसे 42 लाख रुपए से अधिक की राशि हड़प ली। इस मामले में तत्कालीन थाना अधिकारी मोहम्मद सफीक खान के नेतृत्व में आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद SI सुरेश कुमार के नेतृत्व में बासनी पुलिस ने करीब 5 हजार किलोमीटर का सफर तय कर पश्चिम बंगाल से आरोपी अश्विनी ओझा (26) पुत्र अजय ओझा को गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से 12 डेबिट कार्ड, 10 क्रेडिट कार्ड, 11 मोबाइल, 20 सिम कार्ड और एक i20 कार भी बरामद की गई।
इस तरह से बनाया शिकार
पीड़ित ललित बोडा ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर 14 नवंबर को एक फोन आया जिसमें बताया कि जिंदगी में तनाव से मुक्ति पाने के लिए फ्रेंड्स फॉरएवर नाम का क्लब जॉइन कर सकते हैं। जिसके लिए 1950 रुपए फिक्स डिपॉजिट के नाम पर उससे जमा करवाए गए। इसके बाद क्लब का कार्ड जारी करने और अन्य शुल्क के नाम पर उसे झांसे में लिया गया। आरोपी ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए अलग-अलग समय में 42 लाख 23 हजार 141 रुपए हड़प लिए। इसका पता चलने पर 10 जनवरी को पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसकी जांच तत्कालीन बासनी थाना अधिकारी मोहम्मद सफीक खान को दी गई थी।
आरोपी को पकड़ने के लिए बासनी पुलिस कोलकाता पश्चिम बंगाल के लिए गई। यहां पर 5 दिनों तक आसपास की जगह पर रेकी कर आरोपी को पकड़ा गया।