PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-भारत बंद के आह्वान को लेकर जोधपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। डीसीपी ईस्ट ने आज बंद का आह्वान करने वाले प्रतिनिधियों और व्यापारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी इंटेलिजेंस के ऑफिसर भी मौजूद रहे। इस दौरान शांति पूर्वक बंद की अपील की। इधर व्यापारी संघ ने दोपहर 1 बजे तक बंद को समर्थन देने की बात कही है। दोपहर बाद मार्केट खुलेगा।
21 को भारत बंद का है ऐलान
बता दें कि भीमसेना व बहुजन दलित सामाजिक संगठन की ओर से 21 अगस्त को संपूर्ण भारत बंद का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग रखी। इस दौरान प्रतिनिधियों को व्यापारी संगठनों से भी चर्चा करने के आमंत्रित किया। दोनों संगठनों से बात कर शांति पूर्ण आयोजन की अपील की गई। इधर व्यापारी संगठनों का कहना है कि पहले से कोई जानकारी इस बंद को लेकर नहीं थी ऐसे में अचानक से बंद करने से व्यापारियों को काफी नुकसान होगा।
डीसीपी ईस्ट ने प्रतिनिधियों को निर्देश दिए की बंद को शांति पूर्वक किया जाए, साथ ही चेतावनी भी दी की अगर लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन होगा तब पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी शांति पूर्ण बंद का आश्वासन दिया।
लॉ एंड आर्डर का रखें ध्यान
डीसीपी ईस्ट ने बताया कि प्रस्तावित बंद जो संगठन कर रहे हैं उनके प्रतिनिधि को बुलाया गया। उनसे बात की और कहा- व्यापारी संगठनों से परमिशन लें और स्टेयरिंग कमेटी बनाएं। साथ ही वालंटियर नियुक्त करें जो इस बंद में हिस्सा लेने वालों को कंट्रोल कर सके। उन्होंने कहा कि पहले ही बता दिया गया कोई भी लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई होगी।
नई सड़क व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि जोधपुर व्यापार संघ ने दोपहर 1 बजे तक बंद को समर्थन देना तय किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की मध्यस्थता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया ऐसे में दोपहर बारह बजे जालोरी गेट से रैली निकलने के बाद 1 बजे तक सभी प्रतिष्ठान खोल लिए जाएंगे।