PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को जोधपुर पहुंचे हैं। सीएम जयपुर से जोधपुर ट्रेन से आए। सुबह उनके रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएम भजनलाल शर्मा दिनभर जोधपुर रहने वाले हैं। शाम को हाईकोर्ट के कार्यक्रम में वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शिरकत करेंगे।
सीएम भजनलाल शर्मा 11 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज जाएंगे। यहां पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां शाम को तीन बजे तक यह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद शाम को हाईकोर्ट के प्लेटिनम सिल्वर जुबली कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात को 8 बजे ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।