PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में मानसूनी बादल कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो रहे हैं। तोलेसर, बावरली और बंबोर क्षेत्र में फसलें डूब गई हैं। यहां खेतों में 3 से 4 फीट तक पानी भर चुका है।
बिजली के पोल गिरे
आगोलाई पावर हाउस में भी तीन फीट तक पानी भर चुका है। साईयो की टीकमगढ़ क्षेत्र में बिजली के पोल गिरने की सूचना है। दुगर, सुराणी, तोलेसर चारणान, बावरली क्षेत्र में तालाब भर चुके हैं। वहीं मूसलाधार बारिश के चलते इन क्षेत्रों के अधिकांश निजी स्कूल आज बंद रहे। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जोधपुर में सुबह से ही रुक-रुक बारिश शुरू हो गई, जो देर शाम तक चलती रही। कभी धीमी तो कभी तेज, लगातार बारिश से मौसम पहाड़ों जैसा हो गया। कायलाना, अरना-झरना में शहरवासियों की भीड़ लग गई।
नई चेतावनी जारी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र गुरुवार को लगातार दूसरे दिन अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन भी प्रदेश के मध्य से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 16 व 17 अगस्त को तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
सूर्यनगरी में गुरुवार की सुबह बादलों की ओट में हुई। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। सुबह से ही बरसाती मौसम बना हुआ था। सुबह 8 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। दो घंटे तक बारिश तेज हुई, जिससे सड़कों पर पानी का रैला आ गया। दोपहर में रुक-रुक झमाझम बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने पर कई लोगों अपनी घरों की छतों पर बारिश का आनंद लिया। लगातार बारिश के कारण दोपहर में भी तापमान 30 डिग्री से कम ही रहा। देर शाम तक बारिश का सिलसिला चलता रहा।