PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-फलोदी जिले की बाप थाना पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में मारपीट कर युवक की हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी अपने घर पर चले गए इधर युवक की बॉडी नहर में मिली तो घर वालों को पता चला। बाद में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है
नहर में पड़ी मिली बॉडी
फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया कि प्रयाग सिंह राजपूत निवासी बप्पी खिरवा ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि उनका छोटा भाई आसु सिंह 15 जनवरी को घर से शाम 4 बजे करीब अपनी बाइक लेकर निकला था। इसके साथ ही वह अपने चाचा की भी एक बाइक पर दो अन्य लोगों को लेकर गया। बाद में उसकी बॉडी नहर में पड़ी मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
शराब पीने के बाद की थी हत्या
पुलिस ने इस मामले को लेकर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने मृतक आसु सिंह के साथ नहर के किनारे पर बैठकर शराब पी। इस दौरान मृतक आसु सिंह और आरोपियों के बीच आपस में विवाद हुआ जिस पर तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इसके चलते उसकी मौत हो गई बाद में उसे नहर में धकेल दिया और सभी आरोपी अपने-अपने घर पर चले गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी देरावर सिंह (30) पुत्र हनुमान सिंह राजपूत, मूल सिंह (32) पुत्र शैतान सिंह राजपूत और छगना राम (24) पुत्र अर्जुन राम भील निवासी बप्पी खिरवा को गिरफ्तार किया है।
