PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-भारी बारिश के कारण आंशिक रूप से रद्द बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस 1 नवंबर से फिर संचालित होगी। साथ ही त्योहार देखते हुए जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी बारिश से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 में तकनीकी समस्या के कारण रुकी हुई ट्रेनें अब बहाल हो रही हैं।
वापसी में 3 नवंबर से चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन नंबर 19027
बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी 1 नवंबर से निर्धारित मार्ग एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी। यह सुपरफास्ट ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रवाना करके जोधपुर सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 19028 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस 3 नवंबर से चलेगी। यह ट्रेन
जम्मू-कश्मीर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन है, जो साप्ताहिक आधार पर चलती है।
जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार आने वाले त्योहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04833 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को (1) ट्रिप) जोधपुर से सुबह 6:45 बजे रवाना होगी। यह जयपुर स्टेशन पर दोपहर 12 बजे पहुंचकर 12:10 बजे रवाना होने के बाद अगले दिन सुबह 7 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04834 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर
सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर को (1 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से सुबह 10 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन जयपुर स्टेशन पर सुबह 5:25 बजे आकर और 5:40 बजे रवाना होने के बाद सुबह 11:25 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, जयपुर, दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली स्टेशनों पर ठहरेगी। इससे राजस्थान और गुजरात के यात्रियों को महाराष्ट्र जाने में सुविधा होगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी, 2 सेकेंड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 सेकेंड स्लीपर, 3 जनरल श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 कोच होंगे।
