PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर।जोधपुर के भीतरी शहर में एक मकान की मरम्मत के दौरान हादसा हो गया। इसमें 1 गंभीर घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 2 घायलों का इलाज जारी है।
मेडती गेट चौकी के सामने बेलदारों की गली में बंद पड़े एक मकान में मरम्मत कार्य के दौरान हादसा हुआ। मरम्मत का कार्य करने आए दो मजदूर बालकनी पर आए और उसी समय उनके सहित बालकनी भरभरा कर गिर गई। वहीं नीचे से स्कूटी पर निकल रही महिला पर भी भारी पत्थर गिरने से सिर व हाथ पर गंभीर चोट आई। घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
2 मजदूरों सहित बालकनी गिरी
सदर कोतवाली थाना अधिकारी पुखराज ने बताया कि फारुख रंगरेज का घर पिछले सात-आठ साल से बंद था।
यहां रंगाई का सामना रखने के काम में लेते थे। मकान जर्जर अवस्था में होने के कारण फरुख मजदूर को बुलवा कर मकान की मरम्मत के लिए लाया था। मजदूर घर का मुआयना कर उसे रिपेयर के लिए देख रहे थे उसी समय वह बालकनी पर आ गए पहले से बालकनी में दरारे थी ऐसे में मजदूर सहित बालकनी गिर गई, दोनों मजदूर घायल हो गए वहीं सड़क से निकल रही एक महिला पर भी पत्थर गिरने से वह भी घायल हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
1 की मौत हुई
सदर कोतवाली थाने के एएसआई चेन सिंह ने बताया कि
मकान में इमरान व अल्ताफ मरम्मत के लिए आए थे। इस दौरान अचानक से बालकनी गिरी। हादसे में उदयमंदिर आसन निवासी 28 वर्षीय अल्ताफ के गंभीर चोट आई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इमरान उसी के साथ काम कर रहा था उसके मामूली चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हादसे के समय बालकनी के नीचे रोड से फतहसागर निवासी 34 वर्षीय महिला निशा पंवार अपने घर की ओर जा रही थी उसी समय हादसा होने से उसके सिर पर भारी पत्थर से चोट लगी व शरीर के अन्य हिस्सों पर भी पत्थर गिरने से गंभीर चोट लगी है इसका इलाज जारी है।