PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को ऑपरेशन जमींदोज के तहत बजरी माफिया की ओर से सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करवाया। पुलिस ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटवाया। बता दें कि बजरी माफिया के खिलाफ पूर्व में अवैध बजरी खनन को लेकर कई मामले दर्ज है।
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया- ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों और माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले माफिया को चिन्हित कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने बोरुंदा थाना क्षेत्र के बजरी माफिया महेंद्र पुत्र मादाराम जाट निवासी मुरकासनी की सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण को चिन्हित किया। उसने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। उसके बाद भू राजस्व अधिनियम की धारा 91 के तहत तहसीलदार बिलाड़ा के साथ मिलकर राजस्व विभाग की टीम ने आरोपी की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई पक्की दीवार को तोड़ा गया और अन्य अतिक्रमण को भी हटाया गया।