PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-शहर के महामंदिर शिवबाड़ी के पीछे मानसागर पार्क में शुक्रवार शाम को क्रिकेट खेल रहे बच्चों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में तीन बच्चों ने मिलकर अपने हाथों में रखे स्टम्प्स से चौथे बच्चे को बेरहमी से पीट दिया। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां मंगलवार को उस बच्चे की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने घटना के बाद ही तीन नाबालिग को पकड़ लिया। जिन्हें अगले दिन बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
महामंदिर थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया कि महामंदिर ब्रह्मपुरी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित दवे की ओर से रिपोर्ट दी गई है। इसमे बताया गया कि 24 जनवरी की शाम करीब 5-6 बजे के आसपास घर के निकट ही शिवबाड़ी के पीछे मानसागर पार्क के पश्चिमी पाल पर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इनमें परिवादी का बेटा मौलिक दवे (13) भी पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।
खेल-खेल में ही इनमें आपस में बहस होने लगी और कुछ ही देर में एक लड़के ने मौलिक पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने अपने हाथ में रखी स्टम्प स्टिक से बेरहमी से वार शुरू कर दिए और कुछ अन्य लड़के भी उसके साथ अपने हाथों में स्टिक लेकर मौलिक पर टूट पड़े। इस दौरान किसी ने लात-मुक्के तो किसी ने स्टिक से वार किए।
परिवार के लोगों को इसका पता चला तो वे गंभीर रूप से घायल मौलिक को महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसके चोटें गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने से एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया।
उसी रात परिवादी ने महामंदिर थाने में मोहल्ले के ही अन्य नामजद लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट देकर एफआईआर दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हु उसी रात सीसीटीवी फुटेज खंगाल तीन बच्चों को संरक्षण में ले लिया। 25 जनवरी को पुलिस ने तीनों को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया।
अब जानलेवा हमले की बजाय हत्या में तब्दील होगा केस
थानाधिकारी देवड़ा ने बताया कि मौलिक (13) कक्षा 8वीं का छात्र था, जबकि उसके साथ मारपीट करने वाले तीनों बच्चे 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं। ये तीनों एक ही स्कूल व एक ही क्लास के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं। घटनाक्रम के संबंध में पूर्व में बच्चे पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। चूंकि अब घायल की जान नहीं बच पाई है और उसकी मौत के बाद प्रकरण हत्या में तब्दील हो जाएगा।

