PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता हत्याकांड में अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। इस बीच सोमवार को आरएलपी के हनुमान बेनीवाल तेजा मंदिर में चल रहे विरोध प्रदर्शन में पहुंचे। यहां वे बोले- हम चाहते है कि मामले की सीबीआई जांच हो। इसके साथ ही उन्होंने डीसीपी, एसीपी व जांच अधिकारी को एपीओ करने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने चेतावपनी देते हुए कहा- यह आर-पार की लड़ाई है। या तो सरकार मांगे माने नहीं तो सरकार से सड़कों पर निपटना आता है। यह जाति का मामला नहीं है, यह कांड का पर्दाफाश होना चाहिए। वे बोले कई ऐसे चेहरे बनेकाब होंगे और लाखों लोग सड़कों पर उतरेंगे।
वे बोले- गुस्से में थप्पड़ मारना सामान्य बात
इस दौरान उन्होंने नरेश मीणा का जिक्र करते हुए कहा-अमित चौधरी (जिसे नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा था) वह नागौर में भी रहकर गया है और भ्रष्ट है। नरेश को इतनी सजा देने की आवश्यकता नहीं थी और न इस मामले को इतना बढ़ाना था। गुस्से में थप्पड़ मार दिया, ये सामान्य बात थी।
वे बोले- राजस्थान में क्या-क्या नहीं हुआ। चुनाव के दौरान इस तरह की घटना घटित होना व निर्दोष लोगों को पकड़ना सही नहीं है। नरेश को मात्र थप्पड़ के मामले में दंड मिले उतना ही देना चाहिए उससे ज्यादा नहीं।
पॉलीग्राफी टेस्ट पर फैसला नहीं हो सका
अनीता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के पॉलीग्राफी टेस्ट पर फैसला नहीं हो सका। सोमवार को कोर्ट में उसके अधिवक्ता ने कहा कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उसे मुंबई लेकर गई है। उसकी मौजूदगी में ही पॉलीग्राफी टेस्ट को लेकर निर्णय होगा। इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई पर पुलिस को गुलामुद्दीन को पेश करने का कहा है।
गुलामुद्दीन के अधिवक्ता एमए राव ने बताया कि बिना आरोपी की सहमति के टेस्ट नहीं हो सकता जब गुलामुद्दीन जोधपुर में नहीं है तो उसकी सहमति कैसे दी जा सकती है। कोर्ट ने अगली सुनवाई पर उसे पेश करने का कहा है। 20 नंबवर को अगली सुनवाई हो सकती है। पुलिस ने गुलामुद्दीन के अलावा सुमन उर्फ सुनीता और तैयब अंसारी का भी पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए आवेदन दिया है, जिस पर आज सुमन खुद कोर्ट में पेश हुई और उसने कोर्ट में लिखित में दिया कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं करवाना चाहती है। जबकि तैयब अंसारी की ओर से न तो वह खुद पेश हुआ और न उसका कोई अधिवक्ता कोर्ट में आया, जिसके चलते कोई निर्णय नहीं हुआ।