PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के मण्डोर खेतानाड़ी स्थित शाह मस्सीउल्लाह कब्रिस्तान में बुधवार रात करीब 11 बजे पार्किपिन दिखाई देने से स्थानीय लोगों में कौतूहल का विषय रहा। स्थानीय लोगों ने मौके पर सर्प विशेषज्ञ इस्माइल रंगरेज को रेस्क्यू के लिये बुलाया गया। रेस्क्यू के दौरान कब्रिस्तान में घने अंधेरे के कारण पार्किपिन सई (शैला) भागने में कामयाब रहा। स्माईल रंगरेज ने बताया कि इस जानवर को सई (शैला) कहा जाता है। इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। ये खतरनाक जानवरों की श्रेणी में नहीं आता। लोगों में इस जानवर को लेकर चर्चा होती रही।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गत दिनों इसी क्षेत्र में शाह मस्सीउल्लाह दरगाह में 5 फीट लम्बा कोबरा सांप भी निकला था जिसे इस्माइल रंगरेज ने रेस्क्यू कर मण्डोर की पहाड़ियों में रिलीज किया था।
