PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में मारपीट और आगजनी की गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले वांछित आरोपी शिवराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना लूणी के थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपी को मोरटूका क्षेत्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था।
ये है मामला
मोरटूका निवासी रूपाराम ने 25 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दी थी कि 20 अक्टूबर की रात उसके पड़ोसी शिवराम पुत्र मुलाराम, महेन्द्र पुत्र सुजाराम, खीयाराम पुत्र मेजाराम जतथा अन्य 3-4 लोगों ने उसके घर पर हमला किया।
आरोपियों ने पहले घर का दरवाजा जोर-जोर से पीटा, फिर घर के भीतर पटाखे फेंके और बाहर बने बाड़े में आग लगा दी। जब पीड़ित रूपाराम, उसका भाई छोटाराम और श्रवण बाहर आए, तो आरोपियों ने उनसे धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की।
स्पेशल टीम ने पकड़ा
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी व मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए मुख्य आरोपी शिवराम (53) पुत्र मुलाराम का सुराग जुटाया और उसे दबोच लिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
