PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-ऑनलाइन गेमिंग में रुपए लगाने के लिए फर्नीचर का काम करने वाले ने फ्लैट से 70 लाख के ज्वेलरी-कैश चुरा लिए। काम का बहाना बना कर फ्लैट मालिक की पत्नी स्कूटी ले गया और घर की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। फ्लैट मालिक के बाहर जाने के बाद घर के लॉकर को खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए लॉक ही खोलकर ले गया। CCTV के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके किराए के कमरे से पूरा माल बरामद किया है।
मामला जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके की अरिहंत आदित्य क्लेरी दिशा बिल्डिंग का है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया- 23 दिसंबर को भवानी पुत्र बाबूलाल सुथार निवासी सरवड़ी पुरोहितान ने रिपोर्ट दी थी। इसके बाद CCTV फुटेज के आधार पर खुमाराम उर्फ खुमेश (21) निवासी सियादा पुलिस थाना शेरगढ़ को 25 दिसंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद 3 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
21 तारीख को दर्ज करवाया था मुकदमा
एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया- भवानी का एक फ्लैट अरिहंत आदित्य क्लेरी दिशा बिल्डिंग में है। वह 21 दिसंबर को अपने परिवार सहित गांव सरवड़ी पुरोहितान गया था। पीछे 22 दिसंबर को पड़ोस में रहने वाले लोगों ने सूचना दी और बताया कि उनके फ्लैट के ताले टूटे हुए हैं। जब वह मौके पर पहुंचे तो उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ था। अंदर बेडरूम के लॉकर में रखे करीब 70 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी की ज्वेलरी और कैश गायब थे।
पत्नी ने CCTV फुटेज में पहचाना
जांच की तो CCTV फुटेज में एक संदिग्ध फ्लैट से बैग लेकर बाहर जाता नजर आया। इसकी पहचान भवानी की पत्नी और पड़ोसियों ने खुमाराम के रूप में की थी। इसके बाद 25 दिसंबर को खुमाराम को उसके शेरगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया चोर
भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि खुमाराम गेम खेलने का आदी था। वह ऑनलाइन कई अलग-अलग गेम्स में रुपया लगाता था। खुमेश का रिश्तेदार फ्लैट मालिक बाबूलाल के यहां नौकरी करता था। इसी के चलते उसकी फ्लैट मालिक से जान पहचान हो गई थी। पूछताछ में सामने आया कि इसके बाद खुमाराम भवानी के फ्लैट पर फर्नीचर का काम कर रहा था। इसी दौरान वह भवानी की पत्नी संतोष की स्कूटी की चाबी काम के बहाने ले गया।
स्कूटी और फ्लैट की डुप्लीकेट चाबियां बनवा ली थी
खुमाराम ने पूछताछ में बताया- उसने स्कूटी और फ्लैट की डुप्लीकेट चाबियां बाजार से बनवा ली थी। जब भवानी अपने परिवार के साथ गांव गए तो वह पीछे से आया। डुप्लीकेट चाबी की मदद से दरवाजा खोला और चोरी कर ली। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने दरवाजे के लॉक के स्क्रू खोलकर भी अपने साथ लेकर चला गया था। आरोपी भगत की कोठी में ही किराए का कमरा लेकर रहता था। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण भी उसके किराए के कमरे से बरामद किए।