
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से इजराइली झंडे पर जूतों के निशान वाले पोस्टर्स गटर के ढक्कन पर चिपकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को भी पकड़ा है।
एसीपी (सेंट्रल) मंगलेश चूंडावत ने बताया- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस अलर्ट है। इसके लिए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर किसी भी तरह की भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही है। इस बीच शुक्रवार को सूचना मिली कि भीतरी शहर के मोती चौक इलाके में फरसों का बंगला और इसके आस-पास सीवरेज लाइन के कई मेनहोल ढक्कन पर पोस्टर्स चिपके हुए हैं, जिन पर इजराइल का झंडा और इनके ऊपर जूतों के निशान छपे हुए हैं। इसके फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।
थानाधिकारी माणकराम टीम के साथ जांच में जुटी। क्षेत्र में रहने वाले लोगों से पूछताछ के साथ विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें कुछ लड़कों की ओर से देर रात में यह कारस्तानी किए जाने के सुराग मिले। पुलिस ने मामले में मोहम्मद अरमान खान, मोहम्मद फैजान, फरहान हुसैन, मेहमूद अली, इमरान खान और राहिल खान को फिलहाल शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इनसे प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इन सभी छह बदमाशों ने एक अन्य नाबालिग के साथ मिलकर इस शरारत को अंजाम दिया है। अब इनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस संबंध में किसी की तरफ से पुलिस को कोई रिपोर्ट भी नहीं दी गई है।