
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर सिटी में अलग-अलग जगह तीन लोगों ने सुसाइड कर लिया। आत्महत्या करने वालों में एक पेंटर, एक दुकानदार और एक युवक शामिल है
पहली घटना में अशोक कॉलोनी में रहने अचल सिंह चौहान (45) पुत्र गोपाल सिंह ने तारपीन का तेल पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। माता का थाना एसएचओ भंवर सिंह जाखड़ ने बताया कि मृतक पेंटर का काम करता था। तारपीन का तेल पीने की जानकारी मिलने पर परिजन उसे मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना में खुशाल जी के मंदिर के पास रहने वाले अंकित (21) पुत्र मूलचंद ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। प्रताप नगर सदर थाना इंचार्ज गोविंद लाल व्यास ने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिवार ने भी किसी प्रकार की आशंका जाहिर नहीं की है। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दुकानदार ने पीया कीटनाशक
तीसरी घटना में सूरजगढ़ गार्डन के पास सिद्धि विनायक चौनपुरा में रहने वाले विनोद गहलोत (50) पुत्र इंद्र सिंह गहलोत ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। विनोद फैंसी स्टोर चलाता था। मंडोर थाना इंचार्ज किशनलाल ने बताया कि विनोद बुधवार को सुबह करीब 9.30 बजे घर से निकला था। लेकिन वह दुकान नहीं पहुंचा जिस पर परिजनों ने तलाश शुरू की। विनोद के बारे में जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने शाम को करीब पांच बजे थाने में इसकी शिकायत दी। पुलिस को शाम करीब 6 बजे नौ मिल पर किसी व्यक्ति के अचेतावस्था में पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस ने वहां जाकर देखा तो कीटनाशक के डब्बे पड़े थे और मोटरसाइकिल भी वहीं पर थी। मोटरसाइकिल के नंबरों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। उन्होंने विनोद की शिनाख्त कर ली। पोस्टमॉर्टम करवाकर बॉडी परिजनों को सौंप दी है। विनोद के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।


