PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की कापरड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट कार से 7 किलो अवैध दूध बरामद किया। तलाशी के दौरान कार से एक लोडेड स्पेन निर्मित पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद किए गए। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया- अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पुलिस अभियान चला रही है। इस अभियान को लेकर कापरड़ा थाना पुलिस और जिला विशेष टीम ने बिनावास सरहद में कूड़ फांटा के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कर आते दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। इस पर चालक कार को तेज गति से भगाकर ले गया। तेज स्पीड में कार सड़क किनारे पत्थर से टकराकर बंद हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कार चालक और साइड में बैठे एक व्यक्ति को घेरकर दबोच लिया।
7 किलो 96 ग्राम अफीम दूध बरामद
कार चालक की साइड वाली सीट के नीचे थैला मिला, जिसमें से प्लास्टिक की 7 थैलियों में 7 किलो 96 ग्राम अवैध अफीम दूध बरामद किया गया। इसके अलावा एक स्पेन निर्मित पिस्टल और 5 कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मनोज पुत्र दिलीप कुमार जाट निवासी उमादेसर और राकेश पुत्र लक्ष्मण राम जाट निवासी तापू को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।