
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। रेलवे की ओर से गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के 31 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया- अधिकाधिक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सके और वे ट्रेन में सुरक्षित व आरामदायक सफर कर गंतव्य तक पहुंच सके, इसके लिए अस्थाई रूप से ये कोच बढ़ाए जा रहे हैं।
इनमें –
- गाड़ी संख्या 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 मई तक तथा दादर से 2 मई से 1 जून तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन में 1 व 2 मई को 1 सैकंड एसी व 1 फर्स्ट मय सैकंड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन में 3 से 16 मई तक 1 सैकंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मई तक तथा इंदौर से 4 मई से 3 जून तक 1 द्वितीय स्लीपर व 1 साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 12465/12466 इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर ट्रेन में इंदौर से 2 मई से 1 जून तक तथा भगत की कोठी से 3 मई से 2 जून तक 1 द्वितीय स्लीपर व 1 साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मई तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मई से 1 जून तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मई तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मई से 1 जून तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मई तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मई से 1 जून तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 14807/14808 जोधपुर-दादर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 2 से 30 मई तक तथा दादर से 3 से 31 मई तक 2 थर्ड एसी, 2 द्वितीय स्लीपर, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की
कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 1 से 29 मई तक एवं दादर से 2 से 30 मई तक 2 थर्ड एसी, 2 द्वितीय स्लीपर, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 20485/20486
जोधपुर-साबरमती-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 31 मई तक एवं साबरमती से 3 मई से 2 जून तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 20492/20491
साबरमती-जैसलमेर-साबरमती ट्रेन में साबरमती से 1 से 31 मई तक एवं जैसलमेर से 2 मई से 1 जून तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 20475/20476 बीकानेर-पुणे-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 5 से 26 मई तक एवं पुणे से 6 से 27 मई तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 22497/22498
श्रीगंगानगर-तिरूचिरापल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन श्रीगंगानगर से 5 से 26 मई तक एवं तिरुचिरापल्ली से 9 से 30 मई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाड़ी संख्या 20481/20482 भगत की कोठी-तिरूचिरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन भगत की कोठी से 7 से 28 मई तक एवं तिरुचिरापल्ली से 10 से 31 मई तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।


