PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। जोधपुर में शुक्रवार शाम एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अब मृतक की पत्नी की और से थाने में रिपोर्ट दी गई है। जिसमें 2 लोगों को उसके पति की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। मामला माता का थान थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित मगरा पूंजला इलाके का है।
माता का थान थाने में हरीश सांखला (29) (मृतक) की पत्नी वंशिका सांखला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में रज्जीक पठान और तरुण दइया पर मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया है। वंशिका के अनुसार, उनके पति हरीश सांखला को दोनों आरोपी कई दिन से ब्याज सहित उधार की रकम लौटाने का दबाव बना रहे थे।
आरोपियों ने जान से मारने की धमकी
हरीश ने दोनों के लिए करीब दस से बारह लाख रुपए का इंतजाम किया था, लेकिन इसके बावजूद प्रतिदिन चार हजार रुपए की पेनल्टी और 15 प्रतिशत ब्याज की मांग की जा रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि रज्जीक पठान ने धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए तो जान से मार डालेगा। हरीश के पास इसकी रिकॉर्डिंग और चैट भी मौजूद थी। इन्हीं लगातार दबावों से परेशान होकर उसने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे
वंशिका ने बताया कि उनके पति ही परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे। अब परिवार में दो छोटे बच्चे और लकवा से पीड़ित ससुर हैं, जिनका पालन-पोषण हरीश के सहारे होता था। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

