PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पिंडवाड़ा-लायन्स क्लब पिंडवाड़ा द्वारा जनापुर में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन- पिंडवाड़ा 29 दिसम्बर लायंस क्लब पिंडवाड़ा द्वारा निकटवर्ती जनापुर गाँव में ग्लोबल हॉस्पिटल आबूरोड तथा जिला अंधता निवारण समिति जिला सिरोही के तत्वावधान में भामाशाह लायन एमजेएफ किशन प्रजापति तथा लायन डा जयंत प्रजापति के सौजन्य से विशाल नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर मोतियाबिंद आपरेशन व आई ओ एल लेंस प्रत्यारोपण के लिए आयोजित किया गया ।
लायंस क्लब पिंडवाड़ा के सचिव लायन हनीश रावल के अनुसार शिविर में जनापुर , नांदिया , कोजरा , शिवगढ़, पेशुआ आदि गाँवो के जरूरतमंद लोगों के आंखों की जांच की जाकर डाक्टरों ने परामर्श कर 160 लोगों को निशुल्क दवाईया व चश्मे वितरित किए तथा 44 जनों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित किया गया ।
जिन्हें आबूरोड तलहटी के ग्लोबल हॉस्पिटल में ले जाकर लैंस प्रत्यारोपण तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएँगे । आपरेशन के लिए चयनित सभी मरीजों को कंबल तथा भोजन के पैकेट वितरित किए ।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएँ प्रदान की जिसमे क्लब सचिव हनीष रावल , कोषाध्यक्ष लायन बाबूलाल मेवाडा, लायन किशन प्रजापत , लायन डा जयंत प्रजापत , लायन भरतपाल बेंदा, लायन डा सी राम , लायन मुकेश रावल , लायन अशोक रावल , लायन संध्या चौधरी , लायन मोहन लाल पटेल , लायन हरि शंकर रावल , लायन उगमराज मेवाड़ा ,लायन हिम्मत रावल आदि उपस्थित रहे