Pali sirohi online
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
प्राधिकरण सचिव विक्रम सिंह भाटी ने किया जिला कारागृह पाली का आकस्मिक निरीक्षण
पाली, 21 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश) विक्रम सिंह भाटी द्वारा बुधवार को जिला कारागृह, पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में कुल 102 बंदी निरूद्ध पाए गए।
प्राधिकरण सचिव भाटी ने प्रत्येक बैरक का निरीक्षण कर बंदियों से भोजन, चिकित्सीय सुविधाओं, पेयजल, स्वच्छता व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता के अधिकारों के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी बंदी आर्थिक अथवा अन्य किसी कारण से बिना अधिवक्ता के प्रतिनिधित्व के कारागृह में निरूद्ध न रहे।
सचिव भाटी ने कारापाल को निर्देश दिए कि पेशी के दिनों में बंदियों की न्यायालय के समक्ष यथासंभव नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के समय कारापाल जोराराम, मेल नर्स रविन्द्र परिहार सहित कारागृह स्टाफ उपस्थित रहा।
