PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
जिला कलक्टर ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये चंडावल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
पाली 16 दिसम्बर /राज्य सरकार के एक साल पुूरा होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 17 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज सोमवार को चंडावल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने जयपुर जाने वाली बसों और भोजन ,पानी , आवागमन ,यातायात व्यवस्था आदि व प्रतिभागियों और उनके लिये किये जाने वाले इंतजामों को लेकर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर उन्होंने प्रमुख अधिकारियों से चर्चा कर सभी व्यवस्था प्रबन्ध के लिये आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चंडावल चैक पोस्ट से सभी बसे प्रस्थान करेगी।
इस अवसर पर एसपी चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी सोजत व संबधित अधिकारी मौजूद रहे।