PALI SIROHI ONLINE
झुंझुनूं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शरद चौधरी ने सावन पूर्णिमा को भद्रा खत्म होने के बाद झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला। उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी चौधरी ने कहा कि सरकार की जो प्राथमिकताए हैं, वे ही मेरी प्राथमिकता रहेंगी। जिले में अमन चैन रहे। वैसे मैं अपराधियों की कमर तोड़ने में विश्वास रखता हूं। इसका मतलब है कि पुलिस की टैग लाइन के अनुसार आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय रहे। इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने बातचीत की। पेश है बातचीत के मुख्य अंश…।
जिले को लेकर क्या प्राथमिकता रहेंगी?
अभी मैं जोधपुर से आया हूं। कई जिलों में एसपी रह चुका। तीन दिन में जिले के पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर प्लान बनाऊंगा और प्राथमिकता तय की जाएगी। फिलहाल 21 अगस्त को भारत बंद के दौरान शांति रहे। माहौल सौहार्दपूर्ण रहे, किसी को कोई परेशानी नहीं हो, यह प्राथमिकता रहेगी।
हरियाणा की सीमा से अपराध बढ़ रहा है, इसे रोकने के लिए कोई विशेष प्लान?
अभी जिले की भौगोलिक स्थिति का पता कर रहा हूं, इसके बाद प्लान बनाएंगे। अपराधियों की धरपकड़ करेंगे।
लकड़ी व डीजल की तस्करी बढ़ रही है, इसको लेकर कोई योजना?
अपराधियों में भय पैदा होगा। तस्करी भी रुकेगी। पुलिस टीम के साथ मेरी चर्चा चल रही है। ऐसा प्लान बनाएंगे, अपराधी भविष्य में अपराध नहीं करे
और कुछ अलग करना चाहेंगे?
अभी क्या होता है एसपी, एएसपी, डिप्टी व थानेदार बदल जाते हैं तो जनता को नए अधिकारियों के नम्बर पता नहीं होते। अब ऐसा होगा, अधिकारी बदल जाएंगे लेकिन मोबाइल नम्बर नहीं बदलेंगे। सीयूजी नम्बरों को एक्टिव किया जाएगा। थानेदार बदल जाएंगे, लेकिन उनके मोबाइल नम्बर नहीं बदलेंगे। यूपी में ऐसा ही होता है।