PALI SIROHI ONLINE
झुंझुनूं-लाइनमैन को तलवार दिखाकर गर्दन काटने की धमकी देने वाले सरपंच को आठ महीने बाद झुंझुनूं सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सरपंच रविराज को झोटवाड़ा जयपुर से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने 27 जनवरी 2024 को केड गांव में बिजली चोरी के लिए डाली गई अवैध लाइन को हटाने गए लाइनमैन मैन को तलवार दिखाकर गर्दन उडाने की धमकी दी थी।
घटना का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें केड़ सरपंच रविराज दबंगई दिखाता, गाली-गलौज करता और तलवार से गर्दन उड़ाकर जान से मारने की धमकी देता नजर आया था।
इस संबंध में छावसरी निवासी लाइनमैन भवानी सिंह ने केड सरपंच रविराज के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देना का मामला दर्ज करवाया था।
पहले मामले की जांच गुढ़ागौड़जी थाने के एएसआई ईश्वर सिंह कर रहे थे। उसके बाद 24 मई 2024 को एसपी के आदेश पर झुंझुनूं सदर थानाधिकारी दयाराम चौधरी को जांच सौंप दी गई थी।
जांच के दौरान आरोप सही पाए गए। आरोपी सरपंच को पकड़ने के लिए झुंझुनूं सदर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। अलग अलग दबिश दी गई। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी जयपुर में झोटवाड़ा में अपने भाई के मकान पर छिपा हुआ है। जहां से आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। तलवार बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।