PALI SIROHI ONLINE
झुंझुनूं। नाबालिग लड़के के मरने से पहले की मोबाइल चैट सामने आई है। जिसमें किसी लड़की को मैसेज और जहर के साथ फोटो भेजकर गुड बाय लिखा गया है। मृतक सुलताना थानाक्षेत्र के गांव का रहने वाला था और उसका शव शुक्रवार शाम को गुढ़ा रोड के पास मिला था। मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर रील भी बनाई।
कोतवाली थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि शुक्रवार शाम को गुढ़ा रोड पर नाबालिग लड़के का शव मिला था। शव को श्वान नोंच रहे थे। इस संबंध में पिता ने रिपोर्ट दी है कि उसका 16 वर्षीय पुत्र 15 दिन से लादूसर गांव में मजदूरी कर रहा था। शुक्रवार को घर आने की बात कही थी। लेकिन शाम को पुलिस से सूचना मिली की बेटे का शव गुढ़ा रोड पर मिला है। उसका बेटा आत्महत्या करने वालों में से नहीं था। झुंझुनूं कैसे पहुंचा और उसे कौन लाया इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाया जाए।
लादूसर से किसी परिचित के साथ निकला था बाइक पर
पिता ने रिपोर्ट में बताया है कि उसका पुत्र 30 अगस्त को सुबह आठ बजे के करीब किसी परिचित के साथ लादूसर से बाइक पर निकला था। लेकिन वह कालेरा का बास से निकलने के बाद रास्ते में यह कहते हुए उतर गया कि उसका कोई परिचित आ रहा है। उसके बाद शाम सात बजे के करीब उन्हें कोतवाली थाने से सूचना मिली कि उनके लड़का गुढ़ा रोड पर मृत अवस्था में मिला है।