PALI SIROHI ONLINE
झुंझुनूं। धनूरी थाना क्षेत्र के हमीरी कलां में घर में सो रहे मां-बेटे पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इससे अजय (25) पुत्र मनफूल की मौत हो गई जबकि उसकी मां माया ( 45) की हालात नाजुक बनी हुई है। महिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है
मृतक अजय के बड़े भाई दिनेश ने बताया कि आठ-दस दिन पहले गांव में चोरी की वारदात हुई थी। पूछताछ के लिए पुलिस छोटे भाई अजय को लेकर गई तो अजय ने गांव के ही पवन का नाम पुलिस बताया था। यह जानकारी पवन को लग गई। उसने अजय को थाने से बाहर आने के बाद देख लेने की धमकी दी थी। दिनेश ने पवन व उसके साथी पर हत्या का शक जताया है।
अकेले थे घर पर
दिनेश ने बताया कि वह काम के सिलसिले से जयपुर रहता है। वारदात के दौरान भी जयपुर ही था। चचेरे भाई ने फोन पर घटना की जानकारी दी। पिता भी कारपेंटर का काम करते हैं। वह मारिगसर गए हुए थे। वारदात के दौरान मां और छोटा भाई घर पर अकेले थे।
चारपाई पर पड़ी थी बेटे की लाश
मां – बेटे अपने घर के आंगन में चारपाई पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। आंगन में खून बह रहा था। सुबह करीब 11 बजे पड़ोस में रहने वाली एक महिला को अपने घर की छत से दोनों आंगन में पड़े नजर आए। आंगन में खून बहता देख उसने अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी। इस पर आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो मां – बेटे अचेत अवस्था में चारपाई पर पड़े हुए थे। बेटे की मौत हो चुकी थी, मां की सांस चल रही थी। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माया देवी को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालात में जयपुर रेफर कर दिया।