PALI SIROHI ONLINE
झुंझुनूं. शहर के रीको क्षेत्र में शुक्रवार शाम को आपसी विवाद के चलते नेवी से रिटायर फौजी ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। पत्नी पर करीब आठ बार चाकू से वार करने के बाद उसने खुद भी कीटनाशक पी लिया। दोनों को गंभीर हालात में राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीच-बचाव के दौरान वहां पर मौजूद दस साल का बेटा भी घायल हो गया। कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल हरिसिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गांव वारिसपुरा निवासी नरेन्द्र (38) व उसकी पत्नी किरण (32) में शुक्रवार शाम को किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया।
इसी दौरान नरेन्द्र ने अपनी पत्नी किरण पर चाकू से हमला कर दिया। फिर खुद ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। झगडे़ में उनके 10 साल को बेटे के भी मामूली चोटें आई हैं। पति-पत्नी दोनों को बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।