PALI SIROHI ONLINE
झुंझुनूं-झुंझुनूं में भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शुक्रवार को भाजपा नेता व कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। राहुल व सोनिया गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उसके बाद कोतवाल पवन चौबे को ज्ञापन देकर राहुल गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। भाजपा नेता राजेश बाबल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के अन्य शीर्ष स्तरीय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ काफी समय से अपशब्द टिप्पणियां कर रहे है। कभी प्रधानमंत्री को नीची जाति तो कभी चोर बताते हैं।
संसद में प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कहते हैं। उनके खिलाफ मौत का सौदागर जैसे अत्यंत असभ्य शब्दों का प्रयोग किया। ऐसे में प्रशासन को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा- जो लोग देश के सबसे प्रतिष्ठित पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ इस तरह की भाषाओं का इस्तेमाल करते हैं। वो राजनीति के काबिल नहीं हैं। उनके खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वम्भर पूनिया, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार जेवरिया, भाजपा नेता इंजी. प्यारेलाल ढूकिया सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।