PALI SIROHI ONLINE
झुंझुनूं सिंघाना के सांवलोद गांव में सोमवार को एक साथ तीन दोस्तों की अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखों में पानी आ गया। गांव में चूल्हे नहीं जले। हर कोई युवकों की मौत के गम में डूबा नजर आया। तीनों रविवार को महराना गांव के महरानी माता मंदिर के पास बने तालाब में नहाने गए थे। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।
थानाधिकारी कैलाश चन्द यादव ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कर तीनों के शव परिजन को सौंप दिए गए। तीनों के शव सांवलोद गांव पहुंचे तो वहां गमगीन माहौल हो गया। हर किसी की आंखें नम थी। तीनों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गमगीन माहौल में तीनों के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक बुलकेश मेघवाल व अनुज मेघवाल का एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अनुज नेहरा की अलग चिता बनाकर अंतिम संस्कार किया गया।
नहाने के लिए गए थे तालाब में
गौरतबल है कि रविवार शाम 4.30 पर सांवलोद निवासी बुलकेश पुत्र यादराम मेघवाल (18), अनुज पुत्र पूर्णमल मेघवाल (17) व अनुज पुत्र दलीपसिंह जाट (18) महराना गांव के महरानी माता मंदिर के पास पहाड़ी पर बने तालाब में नहाने के लिए गए थे। पहले तालाब की सीढ़ियों पर बैठकर नहा रहे थे। इसी बीच एक युवक सीढ़ियों से उतर कर बीच में नहाने लगा तो बाकी दोनों युवक भी बीच में जाकर नहाने लगे। इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई थी।