
PALI SIROHI ONLINE
झालावाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत
झालावाड़ जिले में अलग-अलग जगह बिजली गिरने से गुरुवार को एक महिला सहित 4 लोगों की मौत गई। वहीं, एक महिला को झुलसने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले के अकलेरा क्षेत्र में बिजली गिरने से पोलाव गांव निवासी प्रेमचंद मीणा और कोटड़ी गांव निवासी कैलाश तंवर की मौत हो गई।
भवानीमंडी थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में दोपहर करीब 3:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से संतोष बाई (35) पत्नी बाबूलाल की मौत हो गई।
वहीं, असनावर थाना क्षेत्र के समीप लावासल पंचायत के गांव बाडीया रातादेवी में बिजली गिरने से कजोड़ीलाल पुत्र भैरूलाल भील की मौत हो गई।
असनावर थानाधिकारी मोहन चंद ने बताया कि मृतक कजोड़ीलाल के बेटे की बहू ममता बाई को झुलसने पर असनावर अस्पताल में भर्ती कराया है।
झालावाड़ में खेत में काम कर रही महिला पर बिजली गिरी, मौत झालावाड़ के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान संतोष बाई (35) पत्नी बाबूलाल के रूप में हुई है। वह राजपुरा की रहने वाली थी।
संतोष बाई खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गईं। परिजन उसे ट्रैक्टर से झालावाड़ जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संतोष के तीन बेटियां और एक बेटा हैं।


