PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-झाड़ोली और अल्ट्राटेक जोड़ के बीच रेलवे लाइन के पास बकरी चरा रहा नाबालिग अचानक करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। जिसे इलाज के लिए वहां मौजूद लोगों ने पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
केशवगंज निवासी हरा राम (15) पुत्र प्रकाश अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री और झाड़ोली के बीच बकरियों को चराने के लिए सुबह निकला था। शाम को वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रेलवे लाइन के किनारे ही घास चर रही बकरियों को घर की ओर लौटाने लगा। तभी अचानक उसे करंट लग गया। करंट लगते ही वह जोर से चिल्लाया और गिर गया। इसी दौरान वहां खड़े कुछ लोगों ने उसे देखा तो वह दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे। निजी वाहन से उसे इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर विनोद यादव और नर्स मधु सिसोदिया, अरुण सागर ने प्राथमिक इलाज शुरू किया, लेकिन हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा रेलवे पुलिस पहले घटनास्थल और वहां से सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंची और नाबालिग का हाल जाना।