PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कांकरादरा गांव के पास एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक नाबालिग की मौके पर मौत हो गई। 2 अन्य युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, शव को मॉच्र्युरी में शिफ्ट किया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में सीमलवाड़ा रोड पर कांकरदरा के पास एक्सीडेंट हुआ। 108 एम्बुलेंस कार्मिक हरीश भोई ने बताया की उन्हें कोतवाली थाना क्षेत्र के कांकरादरा गांव के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। जहां पर एक मैक्स जीप और बाइक की टक्कर हुई थी। जिसमें बाइक सवार कांकरादरा निवासी जितेंद्र (15) पुत्र राकेश बरंडा की मौके पर मौत हो गई। वहीं, अजीत पुत्र रणछोड़ बरंडा और विशाल पुत्र रमेश घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, शव को मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाया गया है।
हादसे के बाद जीप छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया था। पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है। वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच में जुटी है।