PALI SIROHI ONLINE
संवाददाता हिम्मत देवड़ा चाणोद फालना पाली
खौड़ विधालय के दो छात्रों को राज्य स्तर पर मिला सम्मान
बाहरवी कला वर्ग में मेरिट में स्थान बनाने पर करण व गोपाल को राज्य स्तर पर मिला सम्मान
जवाली खौड के सितारों ने किया राजस्थान में नाम रोशन छात्र करण वैष्णव और गोपाल गुर्जर को राज्य स्तर पर मिला सम्मान, शिवम् वि.मं. उ. मा. विद्यालय खोड के
छात्र करण वैष्णव एवं गोपाल गुर्जर को कक्षा 12वीं कला वर्ग में राजस्थान मेरिट में स्थान बनाने पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा राज्य स्तर पर किया सम्मानित।
करण वैष्णव ने 98% व गोपाल गुर्जर ने 97%. अंक प्राप्त किये।छात्र गोपाल गुर्जर को हिन्दी दिवस (14 सितम्बर) पर हिन्दी में 100 अंक प्राप्त कर हिन्दी साहित्य अकादमी जयपुर ने भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर शिवम् उ. मा. विधालय के संचालक हडमतसिंह चौहान, प्रधानाचार्य नरपतसिंह राठौड, वरिष्ठ अध्यापक चेनाराम जीनगर, कुन्दन सिंह राणावत, कन्हैयालाल ,अनिल कुमार, भावना कंवर, जुगल किशोर, विनोद मीणा , चन्द्रावती शर्मा, माधुरी शर्मा, ओमकवर और रोनक कंवर
आदि ने विद्यार्थियो को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।