PALI SIROHI ONLINE
दिनेश राव गोल
सिरोही। जावाल शिवगंज जाने वाला मेन रोड पर धमी गति से हो रहा रोड का काम, वाहन चालकों को हो रही हे परेशानी आप को बता दे कि ये रोड शिवगंज से जालोर भीनमाल और सुधा माताजी जाने वाला मेन रोड ओर काफी टाइम से रोड पूरी तरह से टूट गया हे बड़े बड़े गड्ढे पड़े हे जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हे रात के समय भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हे लोगो को वही वाहन चालकों ने बताया कि करीबन 1 एक साल से काम चालू हे ओर अभी तक ठीक तरह से नाले निर्माण भी नहीं हुए हैं कब होगा डामर रोड तैयार तब जाकर राहत मिलेगी अभी देखने वाली बात यह होगी कि जल्दी रोड़ बन जाती हे या फिर यही हादसे होते रहेंगे
जावाल शिवगंज जाने वाला मेन रोड पर धमी गति से हो रहा निर्माण कार्य,वाहन चालक परेशान
https://www.instagram.com/reel/DE_zXyVTJ0i/?igsh=MWhpbDhkY3BmcTdpYQ==
वीडियो

