
PALI SIROHI ONLINE
जावाल | निकटवर्ती मनोरा गांव में मंगलवार रात गांव के मंदिर व एक मकान में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने मंदिर का दानपात्र चुरा लिया तो गांव के एक मकान के ताले तोड़कर सामान ले गए। सूचना के बाद बरलूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात मनोरा गांव के अरठ पर हंसराम माली के घर पर चोरों ने ताला तोड़कर आलमारी में रखे सामान चुरा लिए। पुलिस ने बताया मकान मालिक आने के बाद घर से क्या-क्या चोरी हुआ है इसकी जानकारी मिल पाएगी। घर में रखी अलमारी सहित सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। दूसरी वारदात पास ही स्थित माली समाज के आस्था स्थल सुंधा माता मंदिर में हुई। चोर मंदिर का ताला तोड़ दानपात्र में रखी नकदी और माताजी के गहने और पगलिए लेकर फरार हो गए। जावाल चौकी प्रभारी कानाराम सीरवी ने बताया कि दोनों मामले की पुलिस जांच कर रही है।


