
PALI SIROHI ONLINE
जावाल-सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा राजस्थान के इतिहास और वीरांगनाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में गुरुवार शाम को मांडाणी गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद बेनीवाल का पुतला जलाया। सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान देवराज सिंह मांडानी ने कहा कि यह विरोध सिर्फ मांडाणी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव, गली-गली जाकर आमजन को इस अपमान के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता दलीप सिंह मांडानी ने कहा कि राजस्थान का इतिहास केवल गौरवशाली ही नहीं, बल्कि मातृशक्ति के अदम्य साहस का प्रतीक है। उसे अपमानित करने वाले किसी भी स्तर पर बख्शे नहीं जाएंगे।


