
PALI SIROHI ONLINE
जावाल-ग्राम पंचायत जावाल में बुधवार को प्रशासक के रूप में नियुक्त फूली देवी ने विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार नियुक्त की गई प्रशासक फूली देवी ने पंचायत भवन पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। प्रशासक फूली देवी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करना और जनहित में कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कार्यभार ग्रहण के दौरान पंचायत समिति उपाध्यक्ष छगन घासी, नगर अध्यक्ष विक्रम माली, केसाराम मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह और किशन गहलोत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।


