PALI SIROHI ONLINE
बाली। जवाई सफारी में गुजरात के नितिन भाई आए जिनका पर्स सफारी के दौरान गिर गया जो एक दूसरे सफारी संचालक रमेश मीणा को मिला उसने गेस्ट को ढूंढ अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स सुपुर्द किया पर्स में 15000 रोकड़ ओर कुछ जरूर आइडी भी थी। पर्यटक ने ईमानदारी दिखाने वाले सफारी संचालक रमेश मीणा आ आभार जताया।