PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज-जवाई में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक नहाने गया था और पैर फसल जाने से गहरे पानी में गिर गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस निरीक्षक बाबूलाल राणा ने बताया कि प्रभु राम उर्फ पूकी (35) पुत्र रगाराम मीणा निवासी केसरपुरा मंगलवार शाम को जवाई नदी में नहाने गया था। जहां रपट पर नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। पानी में बह कर मीणा का शव पुल के पास स्थित रपट पर पहुंचा तो वहां उपस्थित लोगों ने उसे देखा। सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने देर शाम मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिवगंज जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह परिजन की उपस्थिति में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव सौंप दिया

