PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बिटिया माइनर RD 23000 के टेल के खेत मे बाराबंदी लागू होने से 2 घंटे देरी से पहुंचा जवाई का नीर,कई जगह सुबह 10 तो कही 1.40 बजे खेतों में पानी पहुंचते ही वाराबंदी हुई लागू,जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम ने रात भर मॉनिटरिंग कर टेल तक पहुंचाया पानी
तखतगढ 27 अक्टूबर(खीमाराम मेवाडा) रबी फसल सिंचाई के लिए रविवार दोपहर को जवाई बांध से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं किसान प्रतिनिधियों द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ जवाई नहर खोलने के बाद कई जगह सोमवार सुबह 10 बजे तो कही दोपहर 1.40 बजे किसान के खेत तक पानी पहुंचने पर बाराबंदी लागू हो गई। किसानो ने बड़ी उत्साह और उमंग के साथ रबी फसल की सिंचाई शुरू कर दी।
जबकि बिटिया माइनर RD 23000 राइट पाइप के टेल पर शाम 5:00 बजे बाराबंदी लागू होने के बाद 2 घंटे देरी से देर रात 7:00 बजे खेत में पानी पहुंचने पर किसान ने सिंचाई शुरू की इस बार किसानों को लगातार चौथी बार जवाई बांध से सिंचाई के लिए पानी मिला,है। किसानों को इस बार वर्ष 2017 की तरह चार पाण के लिए 4900 एमसीएफटी पानी दिया गया है। जिस मे पहली व दूसरी पाण के लिए 24 दिन नहर चलेगी वही तीसरी व चौथी पाण के लिए 25 दिन नहर चलेगी।
जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के अधिशासी अभियंता राज भंवरायत, सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया सहित पुरी टीम रातभर नहरों की मॉनिटरिंग कर रहे है। जवाई बांध के पानी से 38,671 हेक्टेयर में रबी फसलों की सिचाई होगी। कुछ स्थानों पर पानी नहीं पहुंचने की स्थिति में विभाग सधन निरीक्षण कर गेज मेंटेनेंस मे लगा हुआ है। वही नहर खुलने से पूर्व पिछले तीन से बिटिया माइनर RD 23000 पर काफी विवाद चला लेकिन आखिरकार पुलिस एवं प्रशासन की समझाइस के बाद किसान द्वारा अपने खेत में से खालिया निकाल ने की सहमती देने के बाद प्रशासन की मौजूदगी में सभी किसानों ने जेसीबी मशीन लगाकर रात भर में खालिया तैयार कर टेल तक पानी पहुंचा। और सभी 54 किसानों ने पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद दिया हैं,



