PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
अब कछुआ चाल बढ़ रहा जवाई का गेज 52वे दिन पहुंचा 55.30 फीट
तखतगढ 23 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड)पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध में मंत्थर गति से पानी की आवक जारी है। अब कछुआ चाल बढ़ रहा जवाई का गेज 52वे दिन सोमवार वार देर रात्रि को जवाई बांध का गेज 55.30 फिट पहुंचा है।
किसानों के लिए दिनों दिन खुशखबरी आने लगी है। दरअसल 31 जुलाई की रात्रि से 1 अगस्त तक मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सुमेरपुर बीसलपुर बाली उपखंड क्षेत्र एवं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध तथा सहायक सेई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में हुई मूसलाधार बरसात होने से 2 अगस्त शुक्रवार को सेई बांध का गेज 6.05 मीटर होने पर दोपहर 01:15 बजे सेई टनल का गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर बांध की तरफ पानी डायवर्ट कर दिया था।
उसके बाद लगातार जवाई बांध में मंथर गति से पानी की आवक जारी है। जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि नदियों का बहाव भी काम हो गया। सोमवार देर रात 10:00 बजे जवाई बांध का गेज 55.30 फीट के साथ 5819.00 एमसीएफटी पानी पार हो चुका है। सहायक सेई बांध का गेज भी दिनोदिन कम होने से आवक जारी है।
वीडियो