PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई का गेज 60.25 फीट फाटको से छलकता नजारा मात्र 1.00 फिट खाली।
नहरों एवं माइनरो की सफाई एवं मरम्मत कार्य हुआ 95 प्रतिशत।
सोमवार को किसान प्रतिनिधियों की होगी बैठक के बाद नहर खोलने की तिथि होगी तय।
किसानों को सिंचाई के लिए 4 पाण मे 4600 एमसीएफटी पानी देने पर बनी थी सहमति।
तखतगढ 26 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध में मानसून विदाई के बाद भी मंत्थर गति से कछुआ चाल भराव क्षमा की ओर बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि जवाई का गेज शनिवार सुबह 8:00 बजे 60.25 फिट के साथ 7065.00 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। अब जवाई की फाटको से छलकता नजारा मात्र 1.00 फीट ही खाली है। जिसमें अभी भी लगातार सहायक सेई बांध से कछुआ चाल से पानी की आवक जारी है। उन्होंने नहरो की सफाई एवं मरम्मत कार्य को लेकर बताया कि जल वितरण समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह द्वार दिए गए निर्देशो की पालना करते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है।
जवाई बांध से निकलने वाली मुख्य कैनाल से लेकर विभिन्न नहरो एवं माइनरो की साफ सफाई एवं जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई नहरो की मरम्मत का जेसीबी मशीन लगाकर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नरेगा मजदूरों की सहायता से युद्ध स्तर कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें अब तक जवाई बांध से मुख्य कैनाल बिटिया नहर से आगे, तखतगढ़ नहर एवं माइनर सहित सभी जगह साफ सफाई का कार्य 80 % पूरा हो चुका है। और जहां-जहां पर नहर टूट कर क्षतिग्रस्त हालत में थी जिसका भी करीबन 95 % मरम्मत कार्य की पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य भी दिवाली से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा।
— बैठक के बाद नहर खोलने की तिथि होगी तय, किसान संघर्ष समिति के महासचिव एवं संगम अध्यक्ष नरपत सिंह मदेरणा ने बताया कि रविवार को किसान प्रतिनिधि नहरे का निरीक्षण करेंगे और सोमवार को किसान प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जवाई बांध से सिंचाई के लिए नहर खोलने की तिथि तय की जाएगी