PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/नटवर मेवाडा
सुमेरपूर-बिठिया वितरिका में दुजाना के पास शव मिलने के मामले में पुलिस ने की की शिनाख्त जोगाराम देवासी निवासी बलूपुरा के नाम हुई की शिनाख्त, जवाईबांध से रबी फसल सिंचाई के लिए दूसरी पाण के दौरान शनिवार शाम को बिठिया वितरिका में दूसरी बार दुजाना के पास अज्ञात व्यक्ति का मिलने के बाद रविवार को पुलिस ने की शिनाख्त थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मृतक के भतीज ने रविवार सुबह राजकीय अस्पताल सांडेराव पहुंचकर मृतक की पहचान बलूपुर निवासी जोगाराम देवासी के रूप में हुई है।
दरअसल शनिवार शाम को बिठिया वितरिका में दूसरी बार दुजाना के पास अज्ञात व्यक्ति का मिलने के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा सान्डेराव थानाधिकारी को तुरंत सूचना दी गई । थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित पुलिस टीम द्वारा मोके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मत से बॉडी को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर राजकीय अस्पताल सांडेराव की मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त के प्रयास में किए थे। शनिवार सुबह मृतक के भतीजे ने सांडेराव राजकीय अस्पताल मोर्चरी पहुंचकर मृतक जोगाराम देवासी निवासी बल्लूपुर के नाम पहचान करने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाई मैं झूठी हुई है।
ज्ञात रहे की इस बार जवाई बांध से रबी फसल 2024-25 सिंचाई के लिए 4 नवंबर को छोड़ी गई पहली पाण के दौरान नेतरा से डूबे युवक का शव तखतगढ़ माइनर में मिला था और दूसरा 11 दिसंबर को बड़गांव निवासी महिला का शव गोगरा माइनर आरडी 38000 पर मिला था। जो अब तक तीसरा मामला सामने आया है। थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया की बिठिया वितरिका में दुजाना के पास अज्ञात शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाल राजकीय अस्पताल सांडेराव की मोर्चरी में रखवाया था। वहीं सूत्रों के अनुसार बताया गया कि मृतक बलूपुरा निवासी जोगाराम देवासी जो मानसिक तनाव होने से घर से बिना बताए हमेशा बाहर चला जाता है। जिससे कई लोगों ने शनिवार दोपहर को बलूपुरा से बिटिया नहर होते हुए दुजाना की तरफ जाते हुए भी देखा है।
आदरणीय रामपुरा सरपंच Kailash Garasiya ji Nana को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं 🎂❤️