PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-जवाई बांध से सिंचाई के लिए चल रही नहर में एक बार फिर मिले शव की पहचान मृतक के हाथ पर लिखे नाम से हुई।
तखतगढ 7 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार को जवाई बांध से सिंचाई के लिए चल रही तीसरी पाण के दौरान नहर में एक बार फिर शव मिला। जबकी पहली और दूसरी पाण के दौरान भी मिले थे शव, अब तीसरी पाण में बिटिया हेड के पास नहर में मिला शव। हाथ पर रमेश नाम गुदा हुआ है। और दोनों पैरों से विकलांग है।
जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर की सूचना पर तखतगढ़ थाने से मुख्य आरक्षी पदमाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू की पुलिस हेड कांस्टेबल पदमाराम ने बताया कि बिटिया हेड से जवाई नहर का निरीक्षण के दौरान बिटिया हेड से करीबन पौने किलोमीटर दूर एक थ्री व्हीलर एक्टिवा पड़ी मिली।
जिसकी तलाश लेने पर एक्टिवा की डिक्की में मृतक के आधार कार्ड एवं बैंक डायरी सहित डॉक्यूमेंट मिलने पर पुलिस ने मृतक आहोर तहसील अंतर्गत उमेदपुर के मोरूआ गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र परबाराम मीणा के नाम शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना भेज कर घटनास्थल हल्का क्षेत्र सुमेरपुर अंतर्गत होने से सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। और मौके पर पहुंचे परिजनों की उपस्थिति में घटना स्थल पंचनामा कर शव सुमेरपुर पुलिस को सुपुर्द करने पर शव को सुमेरपुर राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।